Ticker

6/recent/ticker-posts

आस पास के ग्रामीणों की समस्याओं का कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया निराकरण

उमरिया- प्रदेश सरकार की मंशा है, गाँव के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, उनका जीवन सहज तथा सरल हो, शासन की योजनाओं का लाभ सरलता से मिले, समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है, सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं की जानकारी ले तथा लाभ प्राप्त करें, यह विचार बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने ग्राम निगहरी स्कूल प्रागंण में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। साथ ही शिविर में ही जन समस्याओं का निराकरण कराया.


    शिविर में आजीविका परियोजना, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, खाद्य, लो स्वा यां, आयुष, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया.

  शिविर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन शिकायतों का निराकरण कराया, आपने बताया कि अब गांव का गौरव दिवस मनाया जायेगा, उन्होंने कहा कि गर्मी आते ही जल संकट होने लगता है, इसका निदान समुदाय के पास है, सरकार जल अभिषेक अभियान जनता के सहयोग से संचालित कर रही है, सभी लोग जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन में अहम भूमिका  निभायें।  इस अवसर पर धनुष धारी सिंह, संग्राम सिंह, राम नारायण पास, सरपंच राजेन्द्र गुप्ता, उपस्थित रहे, 


कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम नेहा सोनी, सीईओ जनपद के के अहिरवार, तहसील दार भीमसेन पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मैदानी अमला उपस्थित रहा। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन व्दारा सामुदायिक निवेश निधि के तहत 20  ग्रामों के निगहरी संकुल को 21 लाख 60 हजार रुपये तथा 3 स्वसहायता समूहों को चक्रीय कोष विधायक ने वितरित किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ