उमरिया- मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशन पर विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अमर शाहिद स्टेडियम उमरिया में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ 6 मार्च को किया गया था । प्रतियोगिता में बाधवगढ विधानसभा क्षेत्र की बालक वर्ग में 22 टीमों ने तथा बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में 70 मैच खेले गए । प्रतियोगिता निरंतर सात दिवस तक जारी रही जिसका विधिवत समापन 21 मार्च को स्थानीय अमर साइड स्टेडियम उमरिया में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , जनप्रतिनिधि दिनेश त्रिपाठी , राकेश शर्मा , पंकज तिवारी , राजेश सिंह, संतोष सिंह , राजेंद्र कोल , धनुषधारी सिंह मिथिलेश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह गहरवार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शेख सलीम , एसपी तिवारी, संतोष सिंह, संजय नामदेव , इनायत खान, आकाश बर्मन , दुर्गेश साहू , शिवप्रताप पाल चूड़ामणि यादव एवं जिला हैंडबॉल संघ के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थित रहे। अंत में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र हार्डियाजी द्वारा सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी खेल सबसे सस्ता और सबसे स्वस्थ रहने का एकमात्र साधन है जो सीमित संसाधनों में भी खेला जा सकता है और इसे खेल कर लोग स्वस्थ रहने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं । भविष्य में प्रत्येक खिलाड़ी को जिला प्रशासन द्वारा एवं राज्य शासन के द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा । किसी भी खिलाड़ी को खेल से वंचित नहीं किया जाएगा । खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनाओं को बताते हुए खिलाडि़यों को अतिथियों द्वारा कबड्डी की मैट प्रदान की गई जो पहले कभी मिट्टी पर खेली जाती थी आज अंतर्राष्ट्रीय जैसी सुविधाओं में कबड्डी खेली जा रही है । मुख्य अतिथियों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली 28 टीमों को टीशर्ट वितरित किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम डिडौरी दुब्बार एवं मॉडल स्कूल करकेली के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में करकेली मंडल विजय रहा । दूसरा स्थान ग्राम डिडौरी एवं तीसरे स्थान पर सिटी क्लब चंदिया रहे । इसी प्रकार बालिका वर्ग में कन्या परिसर विजेता , दूसरे स्थान पर हैंडबॉल क्लब उमरिया एवं तृतीय स्थान पर हॉकी क्लब उमरिया रहे।
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों एवं खिलाडि़यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्राम स्तर से लेकर महा नगरों तक खेल के अवसर तथा उन्हें कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्रयास से ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल रहे है।
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविंद्र हार्डिया ने बताया कि खेल विभाग किस प्रकार संपूर्ण मध्य प्रदेश के अंदर विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें खिलाडि़यों को भरपूर अवसर खेलने का प्रदान किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ