उमरिया - विधायक कप प्रतियोगिता खेल से खिलाडि़यों को जोड़ने की एक कड़ी है जिसमेे सरकार द्वारा खिलाडि़यों को जोड़कर खिलाडि़यो की प्रतिभाओं मे निखार लाते हुए प्रत्येक खिलाड़ी , युवा, बुजुर्ग , माताएं बहनों को लाभ दिया जाएगा। किसी भी खिलाड़ी को खेल सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा पहले कबड्डी खेल मिट्टी पर खेला जाता था आज यह आधुनिक स्तर की मेड पर खेला जा रहा है । उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर मे आयोजित विधायक कप प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त की।
उन्होनें कहा कि खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल भावना एवं उत्साह के साथ से खेले। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल मे अनुशासन का पालन जरूरी है । उन्होंने खिलाडि़यों को खेल के लिए शुभकामनाएं देते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। खेल मे हार जीत मायने नही रखती है। खेल के दौरान आई कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ेगे तो निश्चित रूप से हमे सफलता प्राप्त होगी । उन्होंने कहा कि खेल खेलने से जहाँ एक ओर हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, वहीँ दिनचर्या भी अच्छी गुजरती है । जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सभी टीमों को यूनिफार्म हेतु दस - दस हजार रूपये देने की घोषणा की गई।
जन जातीय कार्य मंत्री द्वारा प्रतियोगिता मे भाग ले रही टीमों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मानपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेले युवा कल्याण विभाग भागवत पटेल सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ