Ticker

6/recent/ticker-posts

शिविर के माध्यम से 225 बंदी हुए लाभान्वित

उमरिया - प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सनत कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिला जेल उमरिया में बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता का आयोजन किया गया। शिविर में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा विशेषज्ञ की टीम द्वारा जिला जेल में निरूद्ध समस्त बंदियों का परीक्षण एव आवश्यक दवओं का वितरण किया गया।

जिला न्यायाधीश आर० एस० कनौजिया द्वारा बंदियों को विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं प्री-वार्गेनिंग योजना के लाभ बताये गये इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिन बंदियों के प्रकरणों में कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं था उसकी जानकारी प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया से अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक के माध्यम से आवेदन तैयार करवाये गये।  शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश तिवारी, जिला न्यायाधीश आर. एस. कनौजिया, मुख्य न्यायिक मजि०  आर० पी० अहिरवार, बी0के0 प्रजापति सर्जन, आर०पी० द्विवेदी मेडीकल चिकित्सक, सी०पी० शाक्य मेडीकल चिकित्सक, मुकुल द्विवेदी, डी०पी० सिंह के०सी० सोनी अस्थि रोग विशेषज्ञ, पैरामेडीकल स्टॉफ, जेल अधीक्षक श्री एम०एस० मरावी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 225 बंदी लाभांवित हुये।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ