उमरिया - कोविड संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देश पर 12-14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण 23 मार्च से प्रारंभ हो गया है। जिला चिकित्सालय उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह, बीसीएम रोहित सिंह बघेल सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड 19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 23 मार्च से टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत विभिन्न सत्र आयोजित कर बालक बालिकाओं को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने प्रथम डोज लगवाने वाले बालक बालिकाओ से कहा कि वे टीकाकरण की दूसरी डोज भी आवश्यक रूप से लगवाएं जिससे कोविड 19 से सुरक्षा मिल सके। जिले में टीकाकरण अभियान के संचालन हेतु जनपद पंचायतवार कार्य योजना तैयार की गई है। विभिन्न स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। जिनके लिए टीकाकरण दलों की नियुक्ति के साथ ही नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
जिला चिकित्सालय उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में अवनी सिंह पिता डा0 अनिल सिंह, अनुभव सिंह गहरवार पिता ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, सौर्य सिंह गहरवार पिता रविन्द्र सिंह गहरवार, अनुराग सिंह पिता भूपेंद्र सिंह , अदिति सिंह पिता भूपेंद्र सिंह, अभिनवी सिंह पिता भूपेंद्र सिंह को टीका लगाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा अनिल सिंह ने बताया कि जिलेें मे 12 से 14 आयु के वर्ग के 26 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 23 मार्च को 60 जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । बच्चों को कार्बाेवैक्स बायोलॉजिकल इवेंस हैदराबाद द्वारा निर्मित वैक्सीन लगाई जा रही है। इस वैक्सीन के भी दो-डोज होंगे, जिनको 28 दिन के अंतराल में दिया जाएगा। इस टीकाकरण पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड या स्कूल परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध रहेगी। जिसके लिए पूर्व में पंजीकृत मोबाईल नंबर या नए मोबाईल नंबर का उपयोग कर पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही साथ ऑनसाईट पंजीयन की सुविधा भी स्थल पर उपलब्ध होगी। पालकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों का कोविड टीकाकरण से पहले बच्चों को नाश्ता अवश्य करवाएं तथा बच्चे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ