Ticker

6/recent/ticker-posts

गाँव के विकास से ही देश सम्रद्ध होगा - प्रभारी मंत्री

उमरिया- गावों के विकास से ही देश समृद्ध होगा, केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर गावों में शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, गावों को प्रधानमंत्री सडक योजना के माध्यम से शहरों से जोडा गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से रहने की व्यवस्था, आयुष्मान योजना से चिकित्सा व्यवस्था, पढाई के लिए सी एम राइज स्कूल, जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल, घर घर पाइप लाइन से नल के व्दारा पेयजल व्यवस्था की जा रही है, प्रदेश के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरिया में नल जल मिशन से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व्दारा बनाई गयी नल योजना के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि की आबादी से व्यक्त किये, इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सरपंच नरबद बैगा, दिलीप पांण्डेय, सुमित गौतम, दीपक छतवानी, पिन्टू गौतम तथा गाँव के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर, किया गया। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम विकास मे सरकार के साथ साथ ग्रामीणो की भी अहम भूमिका है। संगठित होकर बडे से बडे लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते है। हमे शिकायतो की जगह उनका निराकरण सोचना होेगा। सभी लोग अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर बीमारी से बच सकते है। अच्छे पर्यावरण के लिये वृक्षारोपण करना आवश्यक है। जल का संरक्षण एवं संवर्धन सबको मिलकर करना होगा। व्यर्थ मे जल नही बहाना चाहिये। कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बुरहानपुर जिला मुख्यालय से दिये गये उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 474 करोड से निर्मित की गई 945 नल जल योजनाओ का लोकार्पण किया गया है। उमरिया जिले मे भी लगातार नल जल योजनाओ का निर्माण जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले मे हर घर मे पाईप लाईन के माध्यम से स्वच्छ एवं पेयजल उपल्ध कराया जायेगा। जहां भी समस्यायें है उनका निराकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि  जल जीवन मिषन के तहत उमरिया जिले मे ग्राम सेमरिया तथा पाली जनपद पंचायत मे ग्राम सुदंरदादर मे नल जल योजना का लोकार्पण किया गया है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि हर घर जल से घर घर मे खुशहाली का वातावरण है। प्रदेश के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासो से गरीब किसान तथा युवाओ की बुनियादी आवश्यकताये पूरी की जा रही है। हम सबको भी इन प्रयासो मे सहभागी रहकर जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान मे अग्रणी भूमिका निभानी चाहिये। उपयोगकार्ता एवं आगवबाडी कार्याकार्ता वंदना सिंह ने बताया कि इस योजना से गांव के 341 परिवारो को पेयजल मिलने लगा है। अब महिलाओ को पानी के लिये नही भटकना पडता है। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री, लो0स्व0यं0, ग्रामीण यंत्रीसेवा, जल संसाधन, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ