Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन में खुल गई केंटीन,जवानों को मिलेगी गुणवत्ता के साथ रियायती दाम में सामग्री



उमरिया के पुलिस लाइन में केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार(ड्राई केंटीन) का एडीजीपी शहडोल जोन ने किया उद्घाटन,पुलिस के जवानों को बताए फिटनेस टिप्स,जिला स्तरीय सैनिक सम्मेलन में सुनी गई पुलिस के जवानों की समस्या,दिए गए निराकरण के निर्देश। 




पुलिस लाइन उमरिया में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार(ड्राई केंटीन)का उद्घाटन किया,पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को रियायती दर एवं शुद्ध गुणवत्तायुक्त सामग्री प्रदान करने में यह केंटीन बेहतर साबित होगी उद्घाटन आयोजन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा,वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद समेत जिला पुलिस बल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।





एडीजीपी ने बताये फिटनेस टिप्स

आयोजन के दौरान एडीजीपी में पुलिस के जवानों को फिटनेस टिप्स भी प्रदान किये और जिला स्तरीय सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया,इस दौरान पुलिस के जवानों में अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के सामने रखी जिसका निदान करने का आश्वासन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया बता दें एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के पुलिस केंटीन खोलने में कामयाबी हासिल हुई है और पूरे संभाग में यह पहली केंटीन हैं जहां पुलिस के अधिकारी कर्मचारी पूरी गुणवत्ता की गारंटी के साथ रियायती दामो में सामग्री खरीद सकते हैं।आयोजन के दौरान केंटीन के होम डिलीवरी वाहन को भी हरि झंडी दिखाकर रावाना किया गया साथ ही अंकुर अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधे रोपे गए।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ