शहडोल ।जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के बेलिया गांव में मंगलवार की सुबह तकरीबन 11.00 बजे एक ढाई साल के बालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार बालक विकास पिता हेमराज अहिरवार अपने खेत के घर में बड़ी बहनों के साथ खेल रहा था। उसी समय बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई। कच्चा मकान था आग तेजी से फैली तो बहने तो बचकर भाग गई लेकिन विकास आग में बुरी तहर सुलझ गया और जब तक माता-पिता या अन्य लोग बचाने आए तब तक बालक की जलने मौत हो गई। बालक के माता-माता खेत के पास ही महुंआ बीनने गए थे।
आग की लपटे देखकर आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों बालिकाएं बाहर चिल्ला रही थी और बालक अंदर जल रहा है। बालिकाओं की उम्र छह एवं सात साल है।गांव वालों ने आग बुझाया, लेकिन बालक की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस के अनुसार घर में मोटर पंप का कनेक्शन खुली तारो से था, उसी में शार्ट शर्किट हुआ और आग लग गई। थाना प्रभारी डीएस पांडेय ने बताया कि बालक जिंदा जलने से मौत हुई है।अभी तो शार्ट शर्किट से ही आग लगना सामने आया है। हमारी टीम घटना स्थल पर है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना स्थल थाने से 35 किलोमीटर दूर है और शहडोल से 55 किलोमीटर दूर है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ