जिला चिकित्सालय उमरिया में चोरी का एक खास मामला सामने आया है गहन चिकित्सा इकाई सहित विभिन्न वार्डो में मरीजों के उपचार के दौरान प्रदान की जाने वाली ऑक्सीजन पाइप लाइन चोर काटकर ले गए और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नही हुई विभिन्न वार्डों में कितने रुपये मूल्य की पाइप काटी गई है इसका आकलन किया जा रहा है लेकिन खास बात यह है कि चोरों के द्वारा पाइप उखाड़ते या काटते समय इसी किसी ने नही देखा और न ही किसी ने इसकी आवाज सुनी,जानकर इस मामले के अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत करार दे रहे हैं,
ऐसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मेंटिनेंस करने पंहुचे ठेकेदार में बेशकीमती पाइप नदारत पाई और कलेक्टर को इसकी सूचना दी,कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को कार्यवाही के निर्देश दिए तब अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन सवाल इस बात का है कि तमाम सीसीटीवी और 24 घंटे चिकित्सकीय अमले की मौजूदगी के बाद भी चोर भीतर से पाइप कैसे उखाड़ ले गए कहीं न कहीं अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों की इस मामले में भूमिका संदिग्ध है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ