उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पतरेई निवासी युवक के ऊपर तलवार से कर आरोपियों ने किया गंभीर घायल,गर्दन सहित पेट एवं कमर में किये कई वार,पांच आरोपियों के ऊपर वारदात को अंजाम देने का आरोप,घायल चंदिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर,इलाज जारी,हालात गंभीर,जांच में जुटी पुलिस
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पतरेई निवासी युवक के ऊपर अज्ञात आरोपियों ने तलवार से हमला कर दिया है गंभीर रूप से घायल युवक हीरालाल विश्वकर्मा को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका सघन उपचार किया जा रहा है,घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस सहित चंदिया थाने की पुलिस घटना की विवेचना में जुट गई है,घायल हीरालाल में बताया कि वह सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे पतरेई स्थित अपने घर से ससुराल के लिए निकला था जहां बांका सलैया रोड में उमरार नदी पुल के ऊपर अज्ञात हमलावरों से उसके ऊपर हमला कर दिया हमलवारों ने तलवार नुमा हथियार से हीरालाल के गर्दन और पेट सहित कमर में कई वार किए हैं और उसका पर्स मोबाइल छीनकर भाग गए,राहगीरों में घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी,जिसके बाद हीरालाल को चंदिया अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं चंदिया थाने की पुलिस घटनास्थल के लिए रावाना हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटनास्थल की खाक छान रही पुलिस।
घायल हीरालाल को देर रात तकरीबन 12 बजे जिला अस्पताल लाया गया वहीं जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम घटनास्थल रवाना हुई है और मौके पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है वहीं जिला अस्पताल के।कोतवाली टीआई सुंदरेश सिंह मराबी ने घायल के बयान के आधार पर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।
(उमरिया से अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ