उमरिया - आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत युवायो की सशक्त पैगाम फाउंडेशन टीम के संखनाद से संडे सायकलिंग थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे कार्यक्रम के शुभारंभ में जिले के लोकप्रिय कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित होकर युवायो के अंदर प्राण वायु भरकर गर्मजोशी के साथ नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक से संडे सायकलिंग रैली का शुभारंभ किया।जिसमें नगर के विभिन्न मार्गाे से होकर स्वच्छता एवं स्वस्थ सेहत के प्रति जागरुक करने का कार्य टीम द्वारा किया गया।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित युवाओ ने साइकिल चलाकर स्वच्छता रहने का संदेश दिया।यह साइकिलिंग रैली गांधी चौक से प्रारंभ हुई जो जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड ,स्टेशन चौराहा से होते हुए सगरा तालाब में संपन्न हुई।अमृत महोत्सव के उदेष्य को चरितार्थ करने के लिये जनभागीदारी से जनादोलन के रूप में इसे जन जन तक पहुंचाया जायेगा जिसके द्वारा जनमानस में फिटनेस के साथ-साथ स्वच्छ्ता के लिए जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिये लोगो को प्रेरित किया जायेगा।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत युवायो की सशक्त पैगाम फाउंडेशन टीम के माध्यम से संपूर्ण जिले में क्लीन इंडिया अभियान (स्वच्छ भारत) के तहत प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने का अभियान चलाया गया है।संडे सायकलिंग के थीम के तहत घर-घर और गली-गली से प्लास्टिक वेस्ट संग्रहण का कार्य हर संडे टू संडे निरंतर जारी रहेगा।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनके पुत्र दिविक श्रीवास्तव, सी एम ओ एस के गढ़पाले सहित,सन्यासी नागा बाबा आकाशपुरी सगरा भैरव धाम, पैगाम फॉउंडेशन के योगेश खंडेलवाल, अजय गुप्ता,द्वारा सगरा तालाब के आस पास साफ सफाई के बाद पौधरोपण सुरक्षा का संकल्प लिया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के अंतर्गत पैगाम फाउंडेशन टीम द्वारा संडे सायकलिंग थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते है उसी तरह हमे पौधों का ध्यान रखना चाहिये। जब पौधे बड़े होंगे तो हमे फल फूल प्रदान करेंगे।नगर को स्वच्छता के पायदान तक पहुंचाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने कहा कि घर से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को घर तक आने वाली कचरा गाड़ी में डालें।उन्होंने कहा कि इंदौर पांचवी बार स्वच्छता में आगे रहा है, इसी तरह हम यदि स्वच्छ सर्वेक्षण मे अच्छी रैंक लाते हैं तो यह उमरिया वालों के लिए गर्व का विषय होगा। इसके लिए नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है।कूड़ा सड़क मे ना फेंके डस्टबिन मे रखे। और कचरा गाड़ी मे डालें। नाली मे पन्नी या कूड़ा ना डालें। किसी को गन्दगी करते देखें तो रोके।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि आजादी की 75वे अमृत महोत्सव के तहत संडे साइकिलिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पर्यावरण से है।जिले भर में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोज़ किया जाएगा।पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है कि हम स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को समझें और शपथ लें कि हम न गंदगी करेंगे और न करने देंगे।स्वछता, भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है, गांधीजी के अनुसार,ष्जब तक आप झाड़ू और बाल्टी अपने हाथों में नहीं लेते तब तक आप अपने गांव एवं कस्बे को स्वस्थ नहीं कर सकते।स्वच्छ्ता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल मे अपना फीडबैक देन इसके लिए प्ले स्टोर से ष्ैै22 अवजम वित उल ब्पजलष् डाऊनलोड करें और मोबाईल नंबर दर्ज कर फीडबैक दें।
योगेश खंडेलवाल,अध्यक्ष पैगाम फॉउंडेशन टीम उमरिया ने कहा कि प्लास्टिक प्रदुषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल करना होगा, ताकि हमे प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके। लोगों में जागरूकता फैलानी होगी, ताकि लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना शुरू करे। बोतल में पैक पानी का कम से कम इस्तेमाल करें, जिससे प्लास्टिक का दोहन नहीं होगा। कार्यक्रम के अंत मे कलेक्टर उमरिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर,आइकॉन इंजीनियर दिविक श्रीवास्तव, सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले,पैगाम फाउंडेशन के संस्थापक कवि शारिब असरफी,अध्यक्ष योगेश खंडेलवाल,उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, समाजसेवी मनोज नापित जी,धर्मेंद्र साहू,प्रियंका तिवारी,अल्पना तिवारी,प्रिया रजक,रितिक केशरवानी,अजय गुप्ता,आदित्य पटेल,सौरभ अग्रवाल, सोनू रजक सहित युवा साथी,समाजसेवी,गणमान्य नागरिक,पत्रकार गण उपस्थित रहे है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ