Ticker

6/recent/ticker-posts

शटल एवं चंदिया चिरमिरी ट्रेन के पुनः संचालन हेतु छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन

उमरिया-उमरिया जिले की सक्रीय युवा टीम उमरिया के द्वारा उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अल्टीमेट एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया।   टीम का नेतृत्व  रहे युवा हिमांशू तिवारी ने कहा हमारी टीम के द्वारा लगातार राष्ट्रहित,समाजहित व छात्रहित में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते है। महोदय ज्ञात है कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोकल ट्रेनों का आवागमन बन्द कर दिया गया था । हालात सुधरते ही सरकार द्वारा उच्च स्तर की ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारम्भ कर दिया गया लेकिन हमारे क्षेत्र में अभी भी महामारी से आम जनता उभरी नही है पेसो की तंगी से हालात अभी सुधरे नही है ट्रेनों का स्टॉपेज न होने के कारण सभी के काम धंधे बंद हो चुके है साथ ही साथ छात्र छात्राओं के अध्यापन कार्य भी बंद पड़े है । हमारा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है हमारे क्षेत्र के दूरदराज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों  घुनघुटी, लोढ़ा, मलाचुआ, बरबसपुर,गोरया, आदि स्थानों  से आदिवासी छात्र छात्राएं अध्ययन करने जाते  हैं और आते है।  ।हमारे क्षेत्र से हजारों की   संख्या में उमरिया और शहडोल छात्र-छात्राएं अध्ययन करने महाविद्यालय विद्यालय आदि जाते हैं।  परीक्षा नजदीक हो चली है परीक्षा समय भी आ चुके है और हमारे क्षेत्र में ट्रेनों का आवागमन न होने के कारण छात्र परीक्षा में समय से शामिल नही हो सकेंगे । उन्होंने कहा कि निवेदन है की ट्रेन   (चिरमिरी/चंदिया)चिरमिरी से होकर चंदिया लोकल व सुबह शटल गाड़ी नाम  चिरमिरी बीमा(चिरमिरी/मुरवाड़ा, बिना) गाड़ी । उन्होंने इन ट्रेनों का संचालन पुनः चालू करवाया जानें के साथ ही जिस तरह से किराया अधिक कर दिया गया इसमे संसोधित कर पूर्व की भांति  किये जाने,  छात्रों के लिए एम एस टी सुविधा को भी पुनः चालू किया जानें की मांग की गई है।  ।जिससे के आने वाले छात्रों व रोजगार से जुड़े कार्याे का, जीवन यापन की प्रकिया का पुनः संचालन आम जनता द्वारा किया जा सके। ज्ञात हो कि उमरिया नगरी धार्मिक स्थल भी है व हमारे नगर का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी व मेला भी कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होगा जिसमे दर्शनार्थी आस पास के नगरों से आते हैं। जिसमे इस ट्रेन के न चलने से दर्शनार्थियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व वह सभी माता की नगरी में दर्शन हेतु आने असमर्थ होने। ज्ञापन सौंपते समय युवा हिमांशु तिवारी करण बैगा ऋषभ त्रिपाठी, महाविद्यालय की छात्राएंगायत्री साहू, आँचल पटेल, शीतल खंडेलवाल,चांदनी बर्मन, कंचन सेन,रीनू कोल,ज्योति कोल, पूजा परास्ते, शिवानी बर्मन, प्रेरणा तिवारी,हेमलता,अंजली,आयुष राय, उदय यादव महेंद्र तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ