Ticker

6/recent/ticker-posts

हथियारों के दम पर ट्रक से डीजल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


उमरिया में बड़े वाहनों से हथियार हथियार अड़ाकर डीजल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे,डीजल की लूट के तीन और चोरी का डीजल खरीदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,दो आरोपी फरार। 



उमरिया जिले की पुलिस ने डीजल चोरी और हथियारों के दम डीजल सहित लूट की अन्य वारदातों में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,दरअसल पांच आरोपियों ने 14 मार्च को जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम ताला में पांच आरोपियों ने एक ट्रक से चालक के ऊपर हथियार अड़ाकर तकरीबन 100 लीटर डीजल निकाल लिया और फरार हो गए ट्रक चालक रमेश पटेल ने घटना की शिकायत जिले के मानपुर थाना में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और फरियादी के बताए हुलिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चार आरोपियों रवि रजक ,सुरेन्द्र यासी, शैलेन्द्र कुमार कचेर एवं प्रकाशचंद्र सोनी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपी वारदात को अंजाम देने वाले एवं एक आरोपी चोरी डकैती का माल खरीदने वाला है,घटना के दो आरोपी अभी फरार हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सभी आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है। 

इनकी भूमिका रही 

हथियारों के दम पर वाहन से डीजल लूट की इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई थी एसपी के निर्देशन में इस पूरे प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक वर्षा पटेल, चौकी प्रभारीताला वीरेन्द्र यादव, आरक्षक- जगदीश एस्के, सुधीर द्विवेदी, अजय बघेल एवं सुदर्शन मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

(मानपुर से त्रिवेणी शरण की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ