बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में बाघ और चीतल दिखे एक साथ,उमरिया-ताला मार्ग में भद्रशीला तालाब के समीप प्रसिद्ध बजरंग बाघ का राहगीरों ने भी किया दीदार,समीप ही घास चरता रहा चीतलों का झुंड।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में गुरुवार को दोपहर बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां बाघ और चीतलों का झुंड एक साथ देखा गया,घटना उमरिया ताला मार्ग में पार्क के कोर एरिया स्थित भद्रशीला तालाब की हैं जहां तालाब के किनारे पानी में पार्क के प्रसिद्ध डोमिनेटेड बाघ बजरंग आराम फरमाते नजर आया वहीं समीप ही हिरणों का झुंड भी बेफ्रिकी में घूमता नजर आया,इस नजारे को जिसने भी देखा उसने दांतो तले उंगलियां दबा लीं,जंगल के कानून में बाघ और हिरण के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है क्योंकि बाघ का प्रिय भोजन चीतल है जिसे देखते ही वह उसका शिकार करने लगता है,वन्य जीव विशेसज्ञों की माने तो बाघ शिकार तभी करता है जब उसे भूख लगती है अन्यथा की स्थित में वह किसी के ऊपर हमलावर नही होता।बता दें बजरंग नाम का यह बाघ बाँधवगढ़ का सबसे प्रसिद्ध बाघ है जिसे देश एवं विदेश के पर्यटक बड़े उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं और इस बाघ पर वन्य जीव प्रेमियों द्वारा कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ