उमरिया में लापरवाह छात्रावास अधीक्षक को हटाने जिले के प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश,मंगलवार की देर शाम जिला मुख्यालय के तीन छात्रावासों का प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरें ने किया औचक निरीक्षण,भोजन और व्यवस्था में लापरवाही देख पोस्ट मेट्रिक छात्रावास के अधीक्षक को लगाई फटकार,कलेक्टर को दिए कार्यवाही के निर्देश।
उमरिया जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर पंहुचे जल संसाधन आयुष राज्य एवं उमरिया जिले के पालक मंत्री रामकिशोर कांवरें मंगलवार की देर शाम मुख्यालय स्थित छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया पहले क्रम में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास पंहुचे जहां भोजन में गड़बड़ी और छात्रावास में अव्यवस्था देखकर मंत्री जी बिफर गए और छात्रावास अधीक्षक रामलाल को खूब खरीखोटी सुनाई और मौके पर मौजूद कलेक्टर को छात्रावास अधीक्षक को हटाने के साथ-साथ कार्यवाही के निर्देश दिए,प्रभारी मंत्री ने साथ ही दो अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया उनकी समस्याएं जानी और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी है।
प्रभारी मंत्री में बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा पचमढ़ी में चिंतन शिविर के बाद सभी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में जमीनी हकीकत जानने के निर्देश दिए गए हैं और इसी के तहत वे आगामी तीन दिनों तक उमरिया में रहकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे,इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय,टीआई सुंदरेश मराबी सहित प्रशासनिक अफसर एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ