Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगरहा पुल में बड़ा हादसा,राखड़ से लदा बलकर और सीमेंट से लदा ट्रक आमने सामने टकराये,बलकर चालक गंभीर।




उमरिया ताला मार्ग में डेंगरहा पुल में बड़ा हादसा,राखड़ से लोड बलकर और सीमेंट से लदा ट्रक आमने सामने टकराये,बलकर चालक को आई गंभीर चोट,जिला चिकित्सालय के कराया गया भर्ती,बलकर का आगे का हिस्सा टूटकर नदी में गिरा,पुल के बीचोबीच हादसा होने से दोनों ओर से लगा जाम,ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर,जान हथेली पर रखकर दोपहिया वाहन कर रहे नदी पार,कलेक्टर  मौके पर,लोगों को दे रहे समझाइश।



उमरिया।जिले से होकर बाँधवगढ़ ताला की ओर जाने वाले स्टेट हाइवे में डेंगरहा पुल के समीप बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पुल के बीचों बीच राखड़ से लदा बलकर और सीमेंट से लदा ट्रक आमने सामने भिड़ गए घटना के दौरान दोनों तेज गति से थे जिसके कारण दोनों वाहनों के सामने के परखच्चे उड़ गए वहीं बलकर का सामने का हिस्सा टूटकर पुल के नीचे नदी में गिर गया है,घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना चौकी एवं यातायात पुलिस की टीम मौके पर पंहुची बलकर में फंसे चालक को किसी प्रकार बाहर निकलकर जिला अस्पताल भेजा गया है घटना के बाद से ही दोनों ओर से लंबा जाम लग गया है दोनों वाहनों को हटाने पुलिस की टीम जुटी हुई है लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रात भर जाम लगे रहने की संभावना है 



जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे जाम में फंसे दोपहिया वाहन

वहीं जाम में फंसे दोपहिया वाहन चालक जान हथेली पर रखकर नदी पार कर अगवगमन कर रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।वहीं बलकार चालक को गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय उमरिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

कलेक्टर पंहुचे घटनास्थल।

घटना की जानकारी के बाद देर रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव  घटनास्थल  पर पंहुचे और मौके पर निरीक्षण किया साथ ही जाम में फंसे लोगों को समझाइश दी और दुर्घटना में भिड़े वाहनों को अलग कर जाम खुलवाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ