Ticker

6/recent/ticker-posts

इंनोवा को बनाया एंबूलेस न परमिट न अनुमति ,लुट रहे मरीज



शहडोल।ट्रैवल एजेंसी की आड़ में इनोवा कार को एंबूलेंस बनाकर मोटी कमाई करनें वाले शहड़ोल के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक का मामला सामनें आया है। दरअसल बॉबी लांबा नामक व्यक्ति लंबे समय से इस कारोबार में हैं और बड़े ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार वाहन उपलब्ध कराता है। वहीं अब तक ट्रैवल करनें वाले यात्रियों के साथ अब यह ट्रैवल संचालक बकायदे मरीजों के लिये भी एंबूलेल उपलब्ध करा रहा है। खास बात यह है कि इसके पास न ही एंबूलेस चलानें की कोई अनुमति है और न ही उसनें उक्त वाहन का एंबूलेस के रुप में रजिस्ट्रेशन कराया है। यातायात व नियमों की बात करें तो एंबूलेस के संचालन के लिये ऐसे तमाम कायदे हैं जिनका अनुपालन करना आवश्यक है और इसके बाद ही उक्त संचालन किया जा सकता है।



 बावजूद इसके मनमर्जी से इनोवा कार को एंबूलेंस की शक्त देकर उक्त ट्रैवल कारोबार मरीजों से लाखों की कमाई कर रहा है। खास बात सह है कि उसके द्वारा उक्त एंबूलेस रूपी वाहन बेखौफ मेडिकल कॉलेज और शासकीय व स्थानीय अस्पतालों से भी मरीजों को लानें ले जानें का काम करता है लेकिन स्थानीय पुलिस व आरटीओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

(शहडोल से रामबली यादव की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ