ग्राम कोयलारी में हत्या और गांजा तश्करी के आरोपी की शासकीय जमीन में किये गए आलीशान कब्जे को कराया गया जेसीबी मशीन से खाली,प्रेम जाल में फंसाकर युवती की हत्या और गांजा तश्करी समेत अन्य कई मामलों में महिला आरोपी ऋतु सोनी समेत साहिल सोनी एवं शिवम सोनी के विरुद्ध चंदिया थाने में दर्ज मामले में हुई कार्यवाही।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा माफियाओं के विरुद्ध सख्ती से निपटने की कार्यवाही के आदेश के बाद उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चंदिया थाने के कोयलारी गांव में मंगलवार को हत्या एवं गांजा तश्करी के कुख्यात आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन पर बने आलीशान आशियाने को जमीदोज कर दिया गया है।बता दें ग्राम कोयलारी निवासी आरोपी अनूप सोनी ने 26 जनवरी की रात प्रेम जाल में फंसाकर गांव की ही एक युवती की दूसरे से सगाई हो जाने पर आक्रोशित होते हुए हत्या कर दी थी इस मामले की तहकीकात करने जब पुलिस गांव पंहुची तो महिला आरोपी ऋतु सोनी समेत शिवम एवं साहिल गांजे की भारी भरकम खेप के साथ पकड़े गए थे इस मामले में महिला आरोपी ऋतु सोनी अभी भी फरार है।
ये रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में एसडीओपी रविशंकर पांडेय तहसीलदार पंकज नयन तिवारी,टीआई राघवेंद्र तिवारी,महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी हल्के के पटवारी आरआई,ग्राम पंचायत के सचिव सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस का अमला मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ