लखनऊ से बिलासपुर जा रही सवारी बस उमरिया में पलटी,15 यात्री घायल,दो गंभीर,जिला चिकित्सालय में कराए गए भर्ती,निगहरी के समीप की घटना।
उमरिया से होकर शाहपुरा की ओर जाने वाले स्टेट हाइवे में शुक्रवार की सुबह एक बयड़ा हादसा हो गया है लखनऊ से बिलासपुर जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 15 यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस की टीम एवं प्रशासन का अमला मौके पर पंहुचा और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल पंहुचे और घायलों को उपचार संबंधी आवश्यक निर्देश दिए हैं बता दें बस में कुल 35 यात्री सवार थे जिसमें 15 घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय मासूम बेटी भूमिका पिता मनीष साहू उम्र 4 वर्ष एवम उसकी मां नीतू पति मनीष साहू उम्र 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार एवम बेटी बनिता पिता बसंत राय उम्र 18 वर्ष निवासी बिलासपुर के घायल होने की खबर है,वही मासूम बच्चो एवम महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी (एटा)उत्तरप्रदेश,दिलीप कुमार पिता परधनिया उम्र 38 वर्ष निवासी कवर्धा,नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ल उम्र 42 वर्ष निवासी प्रयागराज,जीवन पिता मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़,घनश्याम पटेल,दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर),दीपक पिता दुखु राम उम्र 20 वर्ष निवासी उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद उम्र 32 निवासी खोह,हलधर पिता दासरती पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़),,प्रमोद कुमार पिता टीका राम उम्र 32 वर्ष निवासी घटगांव भी बस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है।घटना किन कारणों से घटित हुई है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि इस दुर्घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।इस हादसे में अधिकांश घायल दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे है,जिन कारणों से उनकी मदद के लिए प्रशासन सक्रिय है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ