उमरिया थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम कोडार में हुई नृशंष हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करनेके सफलता अर्जित की है,फरियादिया सेमबाई पति मुन्नूलाल बैगा निवासी कोडार की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 18 मार्च को रात करीब 08.00 बजे गांव का परमदास बैगा मेरे लड़के बल्लू बैगा को खोजते हुए घर आकर पूछा कि फेसबुक चलाते हो, तो मेरे लड़के द्वारा हां कहने पर उसे बोला कि मेरी बहन की फोटो फेसबुक मे क्यो डाला है ,और और लड़के को तीन चार झापड़ मारा तब परमदास के घर के लोग आकर उसे पकड़कर अपने साथ ले गये थे । रात करीब 09 बजे परमदास बैगा अपने हाथ मे टंगिया लिये फिर आया फरियादिया के पति मुन्नू लाल बैगा को बोला कि तू अपने लड़के को नही समझाता और उसे सपोर्ट करता है इसी बात पर से फरियादिया के पति मुन्नूलाल बैगा को हाथ पकड़ खींचकर कतकू बैगा के खेत में ले जाकर धक्का देकर जमीन मे गिरा दिया और उसके सिर में पीछे तरफ टंगिया से जोर से प्रहार किया जिससे वह बेहोश हो गया तभी आरोपी मौके से टंगिया लेकर फरार हो गया । आह्त मुन्नूलाल बैगा को उपचार हेतु उसके परिजन जिला अस्पताल उमरिया लाकर भर्ती कराए जहा उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी । रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201,294,323 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा उक्त मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तार हेतु निरी. सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति.पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन तथा अनु.वि.अधि. पुलिस उमरिया रविशंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वकधरपकड़ करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी परमदास बैगा पिता बसंता बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी कोडार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. सरिता ठाकुर, बालेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, सउनि. सत्यदेव यादव, सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, बृजेश सिंह, प्रभाकर सिंह, श्रीराम उपाध्याय, बाबूलाल सिंह, प्र.आर. विनोद प्रजापति, ताराचंद बघेल, आकेश तिवारी , आकाश दास, जयप्रकाश नामदेव, रामगोपाल सिंह, सरमन सेन, आर. राजकुमार, प्रवेश कुमार, नीलेश सिंह, राहुल गुर्जर, अरविंद सेन, शिवकुमार, आसिम, भगत सिंह,जगदीश तिवारी, छोटूकुमार का सराहनीय योगदान रहा है ।
0 टिप्पणियाँ