Ticker

6/recent/ticker-posts

राम नाम लेने मात्र से कई जन्मों के कष्टों का पतन हो जाता है- संत त्यागी महाराज,अखड़ार में चल रही भव्य रामकथा।



उमरिया।राम का नाम लेने मात्र से कई जन्मों के कष्ट दूर हो जाते हैं और मनुष्य हर बाधा बंधनो से मुक्ति प्राप्त कर लेता है कलियुग में राम नाम मात्र ही सद्गति का आधार है और राम का स्मरण करते रहने वाले को कभी कष्ट का सामना नही करना पड़ता,प्रभु राम का जीवन दर्शन है अध्यात्म है और जीवन जीने की उत्कृष्ट शैली है,उक्त अमृतवाणी जिले के ग्राम अखडार में चल रही रामकथा के दौरान व्यास की आसंदी पर विराजमान संत त्यागी महाराज ने अपने मुखरबिंदो से व्यक्त की है जिसका सैकड़ों की संख्या मौजूद श्रद्धालुओं ने रसास्वादन किया और भक्तिमय संगीतमय रामकथा का आनंद लिया, बता दें अखड़ार गांव के श्रीबजरंग धाम सेवा समिति के द्वारा श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नर्मदाखंड के संत त्यागी महाराज के मुखरबिंदो से श्रद्धालु रामकथा का रसपान कर रहे हैं,



संत के दर्शन और उनके भक्तिमय कथा के श्रवण के लिए सैकड़ो हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना रामकथा स्थल पंहुच रही है,शनिवार को संत त्यागी महाराज की शिष्य मंडली ने 300 मीटर से ज्यादा दूरी  तक अपनी हथेली जमीन पर रखकर उन्हें कथा स्थल तक पंहुचाया।




शनिवार को आयोजन में बांधवगढ़  विधायक शिवनारायण सिंह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ साथ  धर्मानुरागी जनमानस उपस्थित रहे श्रीरामकथा के द्वितीय दिवस  संत फक्कड़ बाबा भी गांव पहुंचे जहाँ आयोजक मंडल व ग्रामीणों ने उसी तर्ज में उनका  स्वागत किया,बता दें दिवसीय कथा का 27 मार्च को समापन होगा एवं 28 मार्च को हवन व विशाल भंडारा कार्यक्रम होगा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ