Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात की कमान महिला पुलिस आरक्षकों के हाथ




उमरिया में यातायात की कमान महिला पुलिस आरक्षकों के हाथ,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके से हुई शुरुआत,महिला आरक्षको की चौराहे में लगाई ड्यूटी,आवागमन कर रहे लोगों को यातायात नियमो के पालन की दे रही रही जानकारी।



उमरिया,आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में पहली बार यातायात की कमान महिला आरक्षकों को सौंपी गई है महानगरों की तर्ज पर उमरिया जैसे छोटे जिले में भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह अभिनव शुरुआत की गई है,जिला मुख्यालय के सभी चौराहों में आज से महिला आरक्षक यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के अपना योगदान दे देंगी इस दौरान महिला आरक्षकों ने उत्साहपूर्वक सेवा को अंजाम दे रही हैं महिला आरक्षकों ने बताया कि पुरुष आरक्षकों की तरह दिन में धूप के खड़े होकर उन्हें भी पुरुषों के बराबरी से काम करने का मौका मिला है जिससे उनको आनंद की अनुभूति हो रही है।पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में पहली बार उमरिया जिले में यह प्रयोग किया जा रहा है जिसमे महिला आरक्षकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है पहले दिन नगर के गांधी चौक,अस्पताल चौराहा,जयस्तम्भ सहित रेल्वे स्टेशन में महिला आरक्षकों ने यातायात प्रबंधन का मोर्चा संभाला और सफलतापूर्वक अंजाम दिया। 


उमरिया में पहली बार हुआ प्रयोग 

पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में महिला आरक्षकों की महानगरों सहित बड़े जिलों में तैनाती की जाती है लेकिन उमरिया जैसे छोटे जिले में पहली बार इसकी शुरुआत की जा रही है। 


इन्होंने निभाई जिम्मेदारी 

उमरिया में यातायात प्रबंधन को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के महिला आरक्षकों की तैनाती के पहले दिन स्टेशन चौक में उपनिरीक्षक लता मेश्राम आरक्षक जीवनी सिंह अनिता दोड़बे,राशि जैन गांधी चौक में सेवरती, खेमा सिंह,जय स्तंभ में निर्मला सिंह,ऋतु मराबी,हेमलता सिंह,रेखा पांडेय सहित अस्पताल तिराहा में मोनी गुप्ता,राजवती मार्को की तैनाती की गई है इस दौरान यातायात सूबेदार शरद श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ