Ticker

6/recent/ticker-posts

देखिए एसपी की पाठशाला,जब स्कूली छात्रों के बीच शिक्षक बन गए आईपीएस प्रमोद कुमार सिन्हा।

 


उमरिया जिले के पुलिस महकमे के मुखिया आईपीएस प्रमोद कुमार सिन्हा वैसे तो जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन और माफियाओं के विरुद्ध सख्त अभियान चलाकर एक कुशल प्रशासक के रूप में अपनी ख्याति अर्जित कर चुके हैं लेकिन हालिया एक घटनाक्रम ने उनकी सहज छवि में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक प्रेरणास्पद शिक्षक की भूमिका दिखाई दी है,



स्कूली छात्रों को सिखाए हुनरमंद बनने के गुण


एक बड़े घटनाक्रम की जांच को लेकर कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम घघडार पंहुचे एसपी साहब कार्यवाही के बाद गांव के ही हाई स्कूल पंहुच गए और छात्रों के बीच पंहुचकर एक शिक्षक की तरह उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया,छात्र अपने बीच पुलिस मुखिया को पाकर अभिभूत हुए और मन लगाकर पढ़ाई करने का आश्वासन लेकर एसपी साहब रवाना हुए। 



जिले की छात्राओं को सिखाये जा रहे आत्मरक्षा के गुण। 


पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा अपनी पदस्थापना के बाद से जिले भर की स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को आत्मरक्षा में निपुण बनाने का भी अभियान चला रहे हैं एसपी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी लगातार विद्यालयों में छात्राओं को जुडो कराटे का प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय उमरिया की छात्राएं आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे सीख रही हैं।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ