उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरण 25 मार्च के पूर्व जिला पेंशन कार्यालय उमरिया में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बताया कि वर्तमान में विभिन्न विभागों को 54 पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है।
जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लडि़या ने बताया कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के 8, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 3, बीईओ कार्यालय करकेली के 4, जल संसाधन विभाग के 4, वन मण्डलाधिकारी कार्यालय के 3, सहायक आयुक्त आदिवासी के 2, तहसील चंदिया एवं बांधवगढ़ के 2- 2, बीईओ मानपुर के 3, कलेक्टर कार्यालय के 2, जिला आपूर्ति का 1, जनपद पंचायत पाली का 1 एवं मानपुर के 4 , पुलिस अधीक्षक पीटीएस एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया के 2- 2 तथा पीएचई के 2 पेंशन प्रकरण लंबित है। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, डाईट, पशु चिकित्सा विभाग, भू अभिलेख, बीईओ पाली, श्रम पदाधिकारी तथा आबकारी विभाग के 1- 1 पेंशन प्रकरण लंबित है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ