Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में दृष्टिबाधित हितग्राही को मिला पीएम आवास योजना का लाभ।



उमरिया जिले के कोयलारी ग्राम निवासी दृष्टिबाधित बिहारी लाल साहू को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से जीवन मे आईं नई खुशियां,23 वर्षों से अंधत्व का शिकार बिहारीलाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद,जिले में 6796 हितग्राहियों को मंगलवार को कराया गया गृहप्रवेश,अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का भी दिया गया लाभ। 

उमरिया।आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के ग्राम कोयलारी निवासी दृष्टिबाधित बिहारीलाल साहू के जीवन मे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से नई खुशियों का संचार हुआ है बिहारीलाल 23 साल पुर्व किसी बीमारी की वजह से अपनी आंख की रोशनी गंवा चुके थे गरीबी के कारण कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ अभावों के साथ जीवनयापन कर रहे थे इसी दौरान ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय मे उन्हें जानकारी प्रदान की गई जिसके बाद दृष्टिबाधित बिहारीलाल ने आवेदन किया और उन्हें पात्रता क्रम में प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने पीएम आवास स्वीकृति करते हुए किश्त जारी की जिससे उनका तीन कमरों का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया,मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दृष्टिबाधित बिहारीलाल के पक्के आवास का गृह प्रवेश कराया गया,पीएम आवास का लाभ मिलने से खुशी जताते हुए बिहारीलाल ने पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री को देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है बिहारीलाल की पत्नी और बेटी ने भी देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। 



उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम कोयलारी निवासी दृषिबधित बिहारी लाल के साथ जिले में कुल 6796 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना अंतर्गत निर्मित हो चुके पक्के आवासों में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूजन हवन के साथ गृह प्रवेश कराया गया है,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का भी आज के दिन लाभ दिया गया है जिसमे 43 हितग्राहियों को शौचालय,325 को उज्ज्वला,1011 को आयुष्मान कार्ड योजना,93 मेढ़ बंधान,22 खेत तालाब एवं 4 हितग्राहियों को कपिलधारा योजना का लाभ दिया गया है।


उमरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो को पक्का आशियाना प्रदान करने के साथ साथ जीवन मे नए राह नई ऊंचाइयों को प्रदान करने में कारगर साबित हो रही इस योजना के लाभ से हितग्राहियों के जीवन स्तर में जहां सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं वहीं उन्हें कई कठिनाइयों से भी निजात मिल रही है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ