उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज उमारिया नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये गये। ग्राम खलेसर उमरिया नगरीय क्षेत्र स्थित भूमि खसरा नम्बर 368 के अंश भाग 50’20, 1000 वर्गफुट पर प्रकाश पगारे वल्द कैलाश पगारे निवासी किरनताल रोड चपहा कालोनी द्वारा पक्का निर्माण करके तथा 1000 वर्गफुट में तार फेंसिंग करके अतिक्रमण किया गया था जिस पर बेदखली आदेश पारित किया गया और 26 अप्रैल को राजस्व तथा पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से शासकीय भूमि 2000 वर्ग फुट को खाली करा के अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसका बाजार मूल्य इकतालीस लाख चालीस हजार रूपये है।
इसी प्रकार ग्राम छटनकैंम्प उमारिया नगरीय क्षेत्र की भूमि आराजी खसरा नम्बर 1505 के अंश भाग पर मुन्ना नामदेव वल्द सरवन निवासी उमारिया द्वारा 1500 वर्गफुट भूमि पर पक्की बाउंड्री बना कर अतिक्रमण किया गया था जिस पर बेदखली आदेश पारित किया गया था। अनावेदक द्वारा स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर शासकीय अमले द्वारा अतिक्रमण हटा कर 1500 वर्गफुट शासकीय भूमि खाली कराई गई जिसका बाजार मूल्य 3885000 अड़तीस लाख पचासी हजार रूपये है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ