उमरिया 1 अप्रैल - शासन की राशि का समुचित उपयोग हो तथा जिस उद्देश्य से निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाते है , वह उद्देश्य तभी पूरा होगा जब निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, अन्यथा कार्य की उपयोगिता नही रह जाती और कार्य की लागत भी बढ़ जाती है । डीएमएफ मद से विभिन्न वर्षो में स्वीकृत किए गए निर्माण कार्य जो अभी तक अप्रारंभ है उन्हें निरस्त किया जाए तथा राशि वापस ली जाए। कार्यो के गुणवत्ता परीक्षण एवं रिर्पोटिंग के लिए जिला पंचायत में तकनीकी प्रकोष्ठ का गठन किया जाए , जहां भी आवश्यकता हो तथा तकनीकी दल प्रस्तावित करे , उन कार्यो में वसूली की कार्यवाही की जाए तथा संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। इस आशय के निर्देश प्रदेश शासन के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राम किशोर कॉवरे ने जिला खनिज मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा तथा आगामी कार्य योजना की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। बैठक में जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ नेहा सोनी एवं मानपुर सिद्धार्थ पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष पाली ऊषा कोल, दिली पाण्डेय, ज्ञानेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।
जिला प्रभारी मंत्री श्री कॉवरे ने कहा कि डीएमएफ मद से स्वीकृत किए जाने वाले कार्यो के लिए शासन से उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के कार्यो का सेक्टर निर्धारित किया गया है । डीएमएफ मद से विशेष आवश्यकता वाले कार्य जो शासन की गाईड लाईन मे नही आते है , को प्राथमिकता से किया जाता है। सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त किए गए है । प्राथमिकता के आधार पर उनकी मंशा तथा बजट की उपलब्धता को आधार बनाते हुए क्रमबद्ध तरीके से कार्य स्वीकृत किए जायेंगे। आपने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए जाए उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए । ग्रीष्म काल को देखते हुए नल जल योजनाओं , हैण्डपंप खनन तथा जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं जिन ग्रामों में नल जल योजनाएं स्वीकृत है वहां हैण्डपंप खनन नही किया जाए। नल जल योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही नल जल योजना के निर्माण के दौरान जहां सड़के खराब हुई हो उन्हें पुनः यथा स्थिति में लानें की जवाबदारी संबंधित एजेंसी की होगी।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ होने चाहिए । कार्य पूर्ण होने के पश्चात तकनीकी दल से सत्यापन अवश्य किया जाना चाहिए। आपने कहा कि जिले के सामुदायिक केंन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन तथा रेडियन हीट बार्मर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानें के साथ ही आयुष चिकित्सालयों को सुविधायुक्त बनानें तथा पंचकर्म क्रिया प्रारंभ करनें हेतु आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षित करानें का सुझाव दिया।
बैठक में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी ग्रामों के डीपीआर बनानें तथा जहां के डीपीआर बन गए है उन कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करानें का सुझाव दिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जिले में जिला खनिज मद में 27 करोड़ 55 लाख रू0 उपलब्ध है। वर्तमान में जो कार्य अप्रारंभ है उन्हें प्रभारी मंत्री जी के निर्देशानुसार निरस्त करनें की कार्यवाही की जाएगी तथा जहां गुणवत्ता का अभाव पाया जाएगा वहां वसूली के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां ने खनिज मद से स्वीकृत कार्यो , पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यो तथा राशि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ