उमरिया - प्रदेश शासन के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राम किशोर कॉवरे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पचमढ़ी मे संपन्न कैबीनेट बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का शीघ्र प्रारंभ करनें का निर्णय लिया गया है। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा हर पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित किया जाए । मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के आयोजन में सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर गरीब परिवारो की बेटियों का विवाह कराएं ।
बैठक में जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ नेहा सोनी एवं मानपुर सिद्धार्थ पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष पाली ऊषा कोल, दिली पाण्डेय, ज्ञानेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पात्र परिवारों को बस, रेल तथा हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन कराने की योजना प्रदेश सरकार ने बनाई है। योजना का प्रचार प्रसार कर जनपदों पंचायतों के माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए जाएं। शासन द्वारा शीघ्र ही गाईड लाईन जारी की जा रही है। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सामूहिक विवाह किए जाएंगे । राज्य शासन द्वारा कन्या दान योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपये कर दी गई है। अब नव वर वधु को शासन द्वारा उनके उपयोग की सामग्री भेंट की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर क्रय समिति का गठन किया जाएगा। कन्या दान योजना का प्रारंभ राज्य शासन द्वारा 21 अप्रैल से किया जाएगा , जिले मे जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्यक्रम की योजना तैयार की जाएगी। आपने कहा कि सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह कराये जाने हेतु योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ