उमरिया - कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हेतु चयनित विषयों की समीक्षा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में विगत बैठक मे दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन, कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर कम करनें हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा , आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा , नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य की समीक्षा, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा, फसल उपार्जन एवं खरीफ आदान की समीक्षा, आगामी शैक्षणिक सत्र के तैयारियों की समीक्षा तथा जिलो ंकी बेस्ट पै्रेक्टिस का प्रस्तुतीकरण शामिल रहेगा। बैठक मंे खनिज, आबकारी, महिला एवं बाल विकास , स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग, कृषि, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान तथा जिला शिक्षा अधिकारी को उपस्थित रहनें के निर्देश दिए गए है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ