Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया जिले के 66 हजार हितग्राहियों का 19 करोड़ का बिजली बिल माफ।

मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना अंतर्गत उमरिया जिले के 66155 हितग्राहियों का ₹189794835 रुपये के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं,गुरुवार को कलेक्टरेट सभागर उमरिया में आयोजित कार्यक्रम के यह महत्वपूर्ण जानकारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव में प्रदान की है।गुरुवार को सीएम बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रदेश के लागू की गई है।



उमरिया।प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 प्रारंभ की गई है। योजना के तहत कोरोना काल के दौरान 31 अगस्त 2020 तक की बकाया राशि और अधिभार राशि को माफ करनें का निर्णय लिया गया है। जिन उपभोक्ताओं से समाधान योजना 2021 के अंतर्गत स्थगित राशि का भुगतान किया गया है, उन्हें भी आगामी बिलों से समायोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत जिले के 66 हजार 155 हितग्राहियों के 19 करोड़ रूपये के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। उमरिया जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप पाण्डेय द्वारा मुकेश यादव ग्राम भरौला को 2599 रू0, जागेश्वर प्रसाद नौगवां टोला को 50 हजार 751 रू0, रविशंकर उपाध्याय भरौला को 3168 रूपये तथा मंगल प्रसाद बर्मन फजिलगंज को 802 रूपये के विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल एल के नामदेव, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम, विष्णु भारती, अमित सिंह, विनय मिश्रा, मनीष सिंह, सुमित गौतम, पारस खटिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी तरह जनपद कार्यालय मानपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ