उमरिया। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम मजमानी कला में कैम्प कोर्ट का आयोजन किया गया तथा आकाशकोट क्षेत्र के कृषकों की सुनवाई की गई। कैम्प कोर्ट में सीमांकन के 24, नामान्तरण के 10, बटवारा के 02, नक्शा तरमीम के 18, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के 04 ,अग्नि दुर्घटना से फसल हानि के 02, अन्य विविध मद के 21, कुल 81 प्रकरणों में आदेश पारित कर निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना की अगली किश्त हेतु 178 कृषको का ई के वाय सी सत्यापन कराया गया।
विदित हो कि सीमांकन पखवाड़े के प्रथम चरण के समापन के बाद अब 21 अप्रैल 5 मई 2022 तक सीमांकन पखवाड़े के दूसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे चरण के प्रथम पखवाड़े में नायब तहसीलदार वृत्त तामन्नारा में अब तक 24 सीमांकन रिपोर्ट की पुष्टि कर निराकरण किया गया है ।
नायब तहसीलदार बाँधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि आकाशकोट क्षेत्र से उमरिया आने के लिए आवागमन के नियमित साधन उपलब्ध नहीं है इसलिये कृषको की सुविधा के लिए राजस्व संबंधी सेवा नामान्तरण, बटवारा, तरमीम, सीमांकन आदि को सुलभता से प्रदान करने के लिये अलग अलग ग्रामों में कैम्प कोर्ट लगाकर निराकरण किया जा रहा है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ