उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं नल जल योजनाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर , जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक के लिए अभिमन्नू सिंह, दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक के लिए सुरेश केवट, मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक के लिये कमलेश यादव, अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक के लिए सिद्धार्थ यादव, बुधवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक के लिए अभिमन्नू सिंह, अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक के लिये सुरेश केवट, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक के लिए कमलेश यादव, अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक के लिये सिद्धार्थ यादव , शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक के लिए अभिमन्नू सिंह , अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक के लिए सुरेश केवट डाटा एंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है ।
कलेक्टर ने कहा कि कंट्रोल रूम में नियुक्त किए गए कर्मचारी निर्धारित समयानुसर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं ग्रामीण नलजल योजना से संबन्धित शिकायतों की पंजी में संधारित कर शिकायतों को पंजीबद्ध किया जाकर निराकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे.
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ