उमरिया - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 3 मई को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद उल फितर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की मजिस्ट्रीरियल ड्युटी लगाई गई है , जो अपने अनुभाग अंतर्गत ईद उल फितर पर कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे एवं पालन प्रतिवेदन देंगे। ईद उल फितर के दौरान संपूर्ण जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर अशोक ओहरी उमरिया को उत्तर दायित्व सौंपा गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ