उमरिया - संचालक पंचायत राज संचालनालय म. प्र. भोपाल के के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह 24 अप्रैल 2022 को आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे । प्रधानमंत्री जी ग्राम सभा के आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे व पुरस्कृत पंचायतों को पुरस्कार राशि अंतरित करेगे साथ ही देश की समस्त पंचायतराज संस्थाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम वेबकास्ट के माध्यम से ग्राम पल्ली में प्रसारित किया जायेगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। आयोजित होने वाले ग्राम सभा में समस्त सदस्यों की सहभागिता, राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखने सुनने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। विशेष ग्राम सभा आयोजन में मुनिश्चित की जाये की ग्राम सभाओं का आयोजन सतन विकास के स्थानीयकरण के लक्ष्यों में से किसी एक विषय पर केन्द्रित हो विषय गरीबी मुक्त गांव , स्वस्थ गांव , बाल मित्र गांव , पानी पर्याप्त गांव , स्वच्छ और हरा गांव , आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव ,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव ,सुशासन वाला गांव , महिला हितैषी गांव निर्धारित किये गये है। ग्राम सभा में चयनित विषय संबंधी लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाये। जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रतिष्ठित व्यक्तियों आदि से जो भी उनके क्षेत्र की किसी ग्राम सभा में आयोजन के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाये जिनसे पुरस्कृत पंचायतों को सम्मानित करने का अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर सतत् विकास के स्थानीयकरण के लक्ष्यों पर केन्द्रित सांस्कृति कार्यक्रम, विचार-विमर्श प्रस्तुतिकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले की समस्त 230 ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी ग्राम सभा हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम में निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी एजेंडा अनुसार ग्राम सभा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे ग्रामसभा बैठक की वीडियोग्राफी की जाए, भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ