उमरिया - साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में विपणन संघ उमरिया में ठेका श्रमिक के रूप में कार्य करने वाले सुरक्षा श्रमिकों ने जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को वेतन से पीएफ कटौती का निराकरण कराने संबंधी आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने श्रम विभाग को आवेदन सौंपते हुए तत्काल निराकरण करानें के निर्देश दिए। श्रम विभाग द्वारा नियोजक को मौके पर ही बुलवाकर प्रकरण का निराकरण कराया गया।
जनसुनवाई में करौंदी टोला मानपुर से आए आवेदक द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में धांधली करने , संतोष रजक ग्राम लोढ़ा ने खेत की मेढ़ को खसरे मे दर्ज करानें, गयाप्रसाद तिवारी ग्राम ददरी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलानें, बैगा मोहल्ला इंदवार के लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने, ग्राम बस्कुटा निवासी पंचम सिंह ने स्वीकृत कपिलधारा कूप की राशि जारी करानें , गीता वंशकार पाली वार्ड नंबर 10 ने पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता दिलाने, दादी बैगा बिजौरी ने फर्जी पट्टा निरस्त करनें ,मंत्री बाई एवं भोपाल साहू ग्राम कछौहा ने गांव के लोगों द्वारा महुआ नही बीननें देने तथा लालाराम यादव मानपुर ने तहसीलदार के स्थगन के बावजूद जमीन पर जबरन कब्जा करनें संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ