Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन , भण्डारण 237 प्रकरण दर्ज कर 4 करोड़ 59 लाख रूपये की दण्ड वसूली की गई

 

उमरिया  - उमरिया जिले में वर्ष 2021- 22 में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन , भण्डारण 237 प्रकरण दर्ज कर 4 करोड़ 59 लाख रूपये की दण्ड वसूली की गई है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन के 47 प्रकरणांे में 4 लाख 33 हजार रूपये, अवैध परिवहन के 142 प्रकरणों में 13 लाख 35 हजार रूपये तथा अवैध भण्डारण के 48 प्रकरणों में 441.27 लाख रूपये की राशि वसूल की गई है। इसी तरह अवैध भण्डारण के लावारिस रूप से जप्त खनिज रेत के कुल 20 प्रकरणों में शासन के पक्ष में राजसात की कार्यवाही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई है। ये सभी प्रकरणों में रेत निविदाकार आर एस आई  स्टोन वर्ल्ड प्राय0 लिमि0 के द्वारा राशि 4,40,72,474 जमा कराई गई है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ