उमरिया - पाली विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम आमगार निवासी रामप्रसाद बैगा के बालक अकाश को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा सिंह द्वारा माह दिसम्बर 2021 में वजन एवं लम्बाई लेने के दौरान गंभीर अति कुपोषित चिन्हित किया गया था। माह दिसम्बर 2021 में बालक आकाश बैगा का वजन 4 किलो एवं लम्बाई 63 सेंटीमीटर थी। जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से एनआरसी पोषण पुर्नवास केन्द्र पाली में भर्ती कराया गया। एनआरसी से लौटने उपरांत बालक को नियमित टीएचआर एवं अन्य पौष्टिक खाद्यान्न जैसे दाल का पानी, मिक्स दलिया, दूध आदि प्रतिदिन दिया गया।
महिला बाल विकास से मिले सुपोषण किट को बालक के परिवार को वितरित किया जिसका सेवन उपरांत बच्चे की हालत में सुधार आता गया। निरंतर पोषण निगरानी एवं वृद्धि मुल्यांकन उपरांत आज बालक आकाश सामान्य श्रेणी में आ गया हैं। वर्तमान स्थिति में बालक आकाश का वजन साढ़े सात किलो किलो एवं लम्बाई 69 सेंटीमीटर हैं बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ