Ticker

6/recent/ticker-posts

महुआ फूल का संग्रहण ग्रीन नेट के माध्यम से होगा

 

उमरिया - जिलें मे महुआ का चयन  एक जिला एक उत्पाद के तहत किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन में महुआ उत्पाद निर्माण हेतु इस वर्ष वैज्ञानिक बिधि से महुआ संग्रहण का कार्य प्रायोगिग रूप से मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के 10 हितग्राही मानपुर, 10 हितग्राही करकेली और 08 हितग्राही पाली में महुआ जाली का वितरण किया गया है। एक हितग्राही को 10 मीटर लंबाई और 03 मीटर चौड़ा  कुल 30 मीटर का ग्रीन नेट दिया गया है। 

आजीविका मिशन के द्वारा समूह सदस्यों को महुआ संग्रहण करने और महुआ की गुणवत्ता बनाये रखने पर प्रशिक्षित भी किया गया है।महुआ के  रंग पीला  अच्छे क्वालिटी हेतु सूखते समय एक दम  खुली  धूप में न सुखाये ऊपर से पतला कपड़ा या  धोती आदि डालने से पीला न, १ ग्रेड  का महुआ मिलेगा। जो  काला नही होगा। बाजार दर की तुलना में अच्छा दर समूह सदस्यों को मिलेगा। 

महुआ जाली से सदस्यों का महुआ बीनने का समय की बचत होती हैऔर उनका शारीरिक श्रम कम लगेगा,महुआ जमीन पर गिरता है तो धूल और कंकड़ फस जाते है जिससे तैयार उत्पाद में किसकिसापन आता है और उचित मूल्य नही मिल पाता अब इससे छुटकारा मिल जाएगा और उच्च गुणवत्ता का महुआ प्राप्त होंगा।महुआ से तैयार उत्पाद की बाजार में मांग भी बढ़ेगी।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ