जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि मप्र सरकार एवं केंद्र सरकार आत्म निर्भर भारत बनानें के लिए कृत संकल्पित हैं । प्रदेश सरकार की मंशा है कि युवा रोजगार मांगने वाले नही बल्कि देने वाले बने, जब आप अपना स्वयं का रोजगार खोलेंगे तो उससे कईयों को रोजगार प्राप्त होगा और आप स्वावलंबी की दिशा आगें बढ़ेगे। लक्ष्य बनाकर किए गये कार्य में निश्चित रूप से सफलता मिलती है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षित युवाओ ंको स्वयं का उद्यम , स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराने तथा ब्याज अनुदान सहायता के माध्यम से युवाओं को कम ब्याज ऋण उपलब्ध करानें के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का 5 अप्रैल से शुभारंभ हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शिक्षित युवा जो 12 वी पास है, उनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, वे इस योजना के लिए पात्र है। अधिक से अधिक संख्या में युवा आगें आकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाएं ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ