Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगादीन यादव के घर में सांसद खजुराहों, जिला प्रभारी मंत्री ने किया जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का किया शुभारंभ

 

उमरिया- केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर गावों में शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, गावों को प्रधानमंत्री सडक योजना के माध्यम से शहरों से जोडा गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से रहने की व्यवस्था, आयुष्मान योजना से चिकित्सा व्यवस्था, पढाई के लिए सी एम राइज स्कूल, जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल, घर घर पाइप लाइन से नल के व्दारा पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इस आशय के विचार खजुराहों सांसद बी डी शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित सिंगलटोला में गंगादीन यादव के घर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का शुभारंभ करते हुए व्यक्त की।

 उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है कि हमारें पास भी पक्का आवास हो, लेकिन कभी कभी परिस्थितियां ऐसी होती है, पक्के आवास का सपना, सपना बनकर ही रह जाता है। देश के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ करके , सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराया है। गांवों की प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जा रहा है।  


 इस अवसर पर प्रदेश शासन के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोकर कांवरे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर , अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति अग्रिम पंक्ति मे लानें के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि महिलाओं को पानी भरनें के लिए बाहर नही जाना पड़े। कार्यक्रम में 10 नल जल योजना के हितग्राहियों का सम्मान खजुराहो सांसद, जिला प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। 

 इस अवसर पर दिलीप पाण्डेय, प्रज्ञा त्रिपाठी, विनय मिश्रा, राकेश शर्मा, दीपू छत्तवानी, राहुल सिंह, अमित सिंह, मनीष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम  के प्रारंभ में नल की विधि विधान से मुख्य अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम का संचालन विनय मिश्रा ने किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ