उमरिया - चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन देवी मंदिरों में माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर नगर स्थित ज्वालामुखी मंदिर, शारदा देवी मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर, शाकाम्भरी देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पंचमी के दिन सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी, ताकि मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
बिरसिंहपुर पाली में मनाई गई पंचमी
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासिनी मंदिर मे मॉ विरासिनी के दरबार में पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। संध्या आरती के समय मॉ विरासिनी का दरबार श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था, हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। श्रद्धालु मॉ विरासिनी की एक झलख पानें के लिए आतुर दिखाई दे रहे थे। मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मंदिर में कलशों की स्थापना का दौर भी चालू है, श्रद्धालुओं द्वारा तेल, घी, आजीवन तेल, आजीवन घी के कलश स्थापित कराएं जा रहे है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सगरा तालाब के पास मेेंले का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल कूद की दुकानें, गगनचुंबी झूले, मनोरंजन की दुकानें, गृहस्थ से संबधित दुकानें सजाई गई है, जिसका अवलोकन भी स्थानीय सहित बाहर से माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है। बिरसिंहपुर पाली स्थिम मां विरासिनी के दरबार में नवरात्र की अष्टमी पर मां विरासिनी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी एवं माता रानी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
नौरोजाबाद उंचेहरा धाम में उमड़ रही भीड़
इसी तरह नौरोजाबाद के उंचेहरा धाम में करौंदें के पेड़ के नीचे विराजी मंा ज्वाला के दर्शन करनें भी जिले सहित अन्य जिलों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मां ज्वाला मंदिर की ऐसी मान्यता है कि मां ज्वाला के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारें दुख दर्द दूर हो जाते है। यही कारण है कि नवरात्र के दिनों में यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और परिवार की खुशहाली के लिए कामना करती है। मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ भण्डारें का आयोजन भी किया जा रहा है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ