उमरिया - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पी के वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। प्रेक्षक पीके वर्मा ने कहा कि जिले मे भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों एवं पंचायत कार्यालयों में मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। आपनें कहा कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा आपत्तियों का परीक्षण किया गया जहां नियुक्त अधिकारियों द्वारा उनके निराकरण हेतु सूची तैयार की जा रही है। उन्हें जिले में मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ानें के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्टैडिंग कमेटी की बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है। मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्ति 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में दावे आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों में तथा नगरीय निकायों में संबंधित मतदान केंद्र में प्राप्त किए जाऐंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी समय सारिणी अनुसार दावा आपत्ति केंद्र पर प्राप्त आवेदनों पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2022 तक, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रां की ईआरएमएस मे प्रविष्टि की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 तक, दावा आपत्ति केंद्र पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण एवं ईआरएमएस मे प्रविष्टि उपरांत चैक लिस्ट तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने की तारीख 20 अप्रैल तक, जांच सूची एवं डुपलीकेट सूची की चयन जांच एवं भौतिक सत्यापन की तारीख 20 अप्रैल, जांच सूची एवं डुपलीकेट सूची की सघन जांच एवं भौतिक सत्यापन के दौरान विलोपन योग्य पाए गये मामलों में निराकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रो की ई आर एम एस मे प्रवृष्टि की तारीख 27 अप्रैल, जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची की सघन जांच एवं भौतिक सत्यापन के दौरान विलोपन योग्य पाए गए मामलों मे निराकरण एवं ई आर एम एस में प्रविष्टि उपरांत चैक लिस्ट कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने की तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इसी तरह चैकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की तारीख 2 मई, चैकलिस्ट मे त्रुटि सुधार उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से वेरीफाई, अप्रूव करने तथा फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची सूची जनरेट करने की तारीख 4 मई, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तारीख 9 मई तथा अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी विक्रय के लिए उपलब्ध करानें तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करने की तारीख 10 मई निर्धारित की गई है।
(अंजनी राय कि रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ