Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक भवन में उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर सम्पन्न

उमरिया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग एवं वरष्ठि नागरिकों को आवश्यकता शिथिलता अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित मोट्रेड ट्राईसिकिलत, ट्राईसिकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन कृत्रिम अंग ब्लाइड, छड़ी एवं अन्य उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर सामुदायिक भवन मे  4 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर 159 हितग्राहियों का परीक्षण किया गया।



कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग एवं वरष्ठि नागरिकों को आवश्यकता शिथिलता अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जिनके पास विकलांगता प्रमाण पत्र नही है उनका मौके पर प्रमाण पत्र बनवाकर उनका परीक्षण किया जाएगा। 

शिविर की जानकारी देते हुए एलिम्को की टीम से डा कमल नयन ने बताया कि जिन दिव्यांगो ंके पास 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता प्रमाण पत्र है , उनके रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद उनका परीक्षण कर, उन्हें जिस कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्रायसिकिल, मोटराईज्ड ट्रायसिकिल की आवश्यकता है , वो अगला शिविर आयोजित कर वितरित किया जाएगा। 

    इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एलिम्को की टीम, डीडीआरसी से श्री नागले, प्रदीप, प्रतिमा, समग्र सुरक्षा अधिकारी कंचन तिवारी, सीएससी से राज कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ