उमरिया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग एवं वरष्ठि नागरिकों को आवश्यकता शिथिलता अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित मोट्रेड ट्राईसिकिलत, ट्राईसिकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन कृत्रिम अंग ब्लाइड, छड़ी एवं अन्य उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर जनपद पंचायत मानपुर मे प्रातः 10.30 बजे से शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर 161 हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 149 दिव्यांग तथा 12 वरिष्ठ नागरिक शामिल है। शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण राजीव गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एलिम्को की टीम, डीडीआरसी से श्री नागले, प्रदीप, प्रतिमा, समग्र सुरक्षा अधिकारी कंचन तिवारी, सीएससी से राज कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ