Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली के साई बाबा कैम्पस में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला संपन्न

 


उमरिया- प्रदेश सरकार जनता का समग्र विकास करने में जुटी हुई है, पढाई, लिखाई, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए योजनायें संचालित है, सबसे उत्तम धन निरोगी काया है, सभी जन सुखी रहें, निरोगी रहे, इस उद्देश्य से जनपद मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं दिलाई जा रही हैं. उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली में आयोजित स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।



  स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए मंत्री मीना सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा कि सभी निरोगी रहे, सभी स्वास्थ्य रहे, सबका कल्याण हो, की परिकल्पना को साकार करनें की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना बनाई जिसके तहत पांच लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज चिन्हित अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में ईलाज करा कर  लोग निरोगी बनें।  नागरिकों को अपना ईलाज कराने बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका आधा पैसा आने जाने मे व्यय हो जाता है। मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी जन अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य मेंले का लाभ उठाएं। जिले में ग्राम रोजगार सहायक, सीएचओ एवं जीआरएस के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है, जिसका लाभ सभी जन उठाएं। आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है। कोई भी व्यक्ति एप्प के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को कॉल करके स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, डा एस के नामदेव कलेक्ट संजीव श्रीवास्तव एस डी एम नेहा सोनी एस डी ओ पी डा0 जितेंद्र सिंह जाट , डा0 व्ही के जैन , सरजू प्रसाद अग्रवाल ,  रामधनी प्रधान, सत्या विश्वकर्मा उपस्थित रहे।  

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ