उमरिया - समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को अटेंड नही करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आपनें कहा कि जिन विभागों में तृतीय श्रेणी शासकीय सेवक एल- 1 अधिकारी है , उनके विरूद्ध कलेक्टर स्वयं अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे तथा जिन विभागों में द्वितीय श्रेणी या प्रथम श्रेणी के अधिकारी एल- 1 अधिकारी है उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग या राज्य शासन को भेजा जाएगा। आपनें कहा कि जिन विभागों में 4 से अधिक अन अटेंडेंट शिकायतें है उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। इसी तरह कलेक्टर ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पत्रों के जवाब पोर्टल मे अनिवार्य रूप से फीड किए जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ