Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रभारी मंत्री ने सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्तियों से जिला चिकित्सालय में की मुलाकात


 उमरिया- प्र


देश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राम किशोर कांवरे ने लखनऊ से छत्तीसगढ़ बिलासपुर जा रही बस के ग्राम पंचायत निगहरी के पास पलटने पर घायल हुए व्यक्तियों से जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुलाकात की एवं उन्हें दी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं चिकित्सको को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देश दिए। 

घालयों ने बताया कि जिला चिकित्सालय के प्रबंधन द्वारा बेहतर ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंतव्य तक जानें की व्यवस्था भी जिला चिकित्सालय के प्रबंधन द्वारा कर दी गई है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष भी निरीक्षण करते हुए पंजी का अवलोकन किया। 

घायलों मे 4 वर्षीय मासूम बेटी भूमिका पिता मनीष साहू उम्र 4 वर्ष एवम उसकी मां नीतू पति मनीष साहू उम्र 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार एवम बेटी बनिता पिता बसंत राय उम्र 18 वर्ष निवासी बिलासपुर के घायल हुए है। वही मासूम बच्चो एवम महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी (एटा)उत्तरप्रदेश,दिलीप कुमार पिता परधनिया उम्र 38 वर्ष निवासी कवर्धा,नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ल उम्र 42 वर्ष निवासी प्रयागराज,जीवन पिता मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़,घनश्याम पटेल,दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर),दीपक पिता दुखु राम उम्र 20 वर्ष निवासी उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद उम्र 32 निवासी खोह,हलधर पिता दासरती पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़),,प्रमोद कुमार पिता टीका राम उम्र 32 वर्ष निवासी घटगांव भी बस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां , नगर पालिका अध्यक्ष पाली ऊषा कोल, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, अमित सिंह, दीपू छत्तवानी , विनय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा, डाक्टर आर एन रूहेला, सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ