बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में जंगली हाथी के हमले महिला घायल,जंगल मे महुआ बीनने गई थी पतौर परिक्षेत्र के बमेरा ग्राम निवासी पप्पी बाई,जिला अस्पताल में इलाज हेतु कराया गया भर्ती।
उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के सीमावर्ती गांवों में जंगली हाथियों का कहर लगातार जारी है शुक्रवार की सुबह पतौर परिक्षेत्र के बमेरा ग्राम निवासी महिला पप्पी बाई अपने पति सूर्यभान यादव के साथ गांव से लगे कोर क्षेत्र के जंगल मे महुआ बीनने गई थी जहां जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया मौके पर मौजूद पति ने बचाने का प्रयास किया लेकिन जंगली हाथी ने महिला को अपनी सूंड़ में फंसाकर पटकना शुरू कर दिया चीखपुकार सुनकर समीप में मौजूद ग्रामीण और वनकर्मी एकत्रित हुए तब जाकर हाथी महिला को छोड़कर जंगल की ओर चला गया,पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू वाहन से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है जहां उसका उपचार कराया जा रहा है एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि पार्क क्षेत्र में बसे गांव के लोगों को समझाईश दी गई है कि जंगल मे जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं इसलिए सावधानी बरतें घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ