Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ़ में बाघ के शिकार की लंबी छलांग का रोचक दृश्य कैमरे में कैद।



बाँधवगढ़ में शिकार के लिए लंबी छलांग लगाते हुए बाघ का रोचक दृश्य आया सामने,मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी क़ासिद ने सोशल मीडिया में किया शेयर।


उमरिया।बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में बाघों के अनोखे और रोचक दीदार से जुड़े कई किस्से कहानियां तो रोज सुने जाते हैं लेकिन बाघ के द्वारा अपना भोजन तलाशने के लिए किए जाने वाले शिकार करने के लिए कितनी सावधानी बरती जाती है यह मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी क़ासिद ने गुरुवार को एक फ़ोटो सीरीज सोशल मीडिया में शेयर करते हुए बताया है जिसमे बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के भीतर एक तालाब के किनारे बाघ शिकार की तलाश में दबे पांव जाता है और पानी के करीब ही घात लगाकर छिपकर बैठ जाता है जैसे ही कोई शिकार(चीतल,सांभर)तालाब के पानी पीने के उद्देश्य से आता है तो घाट लगाए बैठा बाघ पूरी फुर्ती से उस पर हमला कर देता है फोटोग्राफर में बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व नामक फ़ेसबुक पेज पर फ़ोटो सीरीज शेयर करते हुए कैपशन लिखा है कि "गेश व्हाट हैपेन्ड नेक्स्ट,सी आल पिक्चर ऑफ सीरिज़"मतलब सीरिज की सभी फ़ोटो देखिये और आप अनुमान लगाइए की आगे क्या हुआ होगा।

बाघ के शिकार पर आक्रमण के दौरान एक जंगली मोर भी वहीं पर विचरण कर रहा है।

फोटोग्राफी का कमाल

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी क़ासिद पिछले कई वर्षों से बाँधवगढ़ में वाइल्ड लाइफ पर आधारित फोटोग्राफी कर रहे हैं इस सीरिज फोटोग्राफी में भी उन्होंने जबरजस्त कमाल दिखाया है बाघ के मूवमेंट का स्पष्ट दृश्य कैमरे में कैद हुआ है जो स्टिल फोटोग्राफी में महत्वपूर्ण माना जा जाता है।
(फोटो-अश्वनी क़ासिद ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ