Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल के बेडरा में तेंदुए की मौत,शिकार की आंशका,


शहडोल जिले के व्योहारी परिक्षेत्र के जंगल मे तेंदुए की मौत,शिकार की आशंका,वन विभाग की टीम मौके पर,शिकार की जताई जा रही आशंका।

शहडोल।खबर शहडोल जिले से हैं एक तेंदुए का दो से तीन दिन पुराना शव मिला है,घटना उत्तर शहडोल वन मंडल के व्योहारी परिक्षेत्र अंतर्गत बेडरा बीट के कंपार्टमेंट नम्बर 167 की है,शव के दो से तीन दिन पुराने होने की संभावना जताई जा रही है वन विभाग के गश्ती दल के द्वारा रविवार -शनिवार की दरिमियानी रात तेंदुए का शव मिले होने की जानकारी मिली है जिसके बाद उत्तर शहडोल के वनमंडल अधिकारी गौरव चौधरी समेत वन अमला मौके पर पंहुचा है साथ ही डॉग स्कॉयड एवं फोरेंसिक टीम की मदद से तेंदुए की मौत की जांच शुरू कर दी गई है।इस मामले में जानकारों ने तेंदुए के शिकार की भी आशंका जताई जताई है।डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया है कि घटनास्थल एवं मृत तेंदुए का पीएम कराया जा रहा है फोरेंसिक टीम के द्वारा एकत्रित किये गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।बता दें इस इलाके में बीते कई दिनों से संगठित शिकारी गिरोह सक्रिय है और यहां बाघ सहित तेंदुए के शिकार के कई मामले सामने आ चुके हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ